अपनी संस्कृति
अपनी संस्कृति
पचास वर्षीय रणबीर अपनी पुत्री सोनिया को समझाते हुए कह रहा था, “तेरा जीन्स व टी-शर्ट डालकर कॉलेज जाना, मुझे अच्छा नहीं लगता। समय खराब है, सूट-सलवार डाला कर। जीन्स व टी-शर्ट अपनी संस्कृति का पहनावा नहीं है।”
सुजाता हिम्मत करके बोली, “आप भी तो धोती-कुर्ता नहीं डालते। आपने भी तो पेंट-कोट डाला है, जो अपनी संस्कृति का नहीं है।”
पुत्री का जवाब सुनकर रणबीर आवाक रह गया। सोचने लगा, “मैं भी कुर्ता-पाजामा पहनने में संकोच करता हूँ, तो इसका क्या कुसूर?”
समय खराब होने की सजा, इस निर्दोष को क्यों?
-विनोद सिल्ला