अपना देश बहुत है सुन्दर
दूर देश से मामा आए
मेरे प्यारे मामा आए ।
पहले जब मामा आते थे
साथ खिलौने ले आते थे
कितना हंसते और हंसाते
दूर देश की बात बताते
अबकी बार हुआ कुछ ऐसे
लुटा पिटा लौटा कोई जैसे
उनको देख सभी घबराए
दूर देश से मामा आए ।
गुड़िया बोली अब न जाना
मिंकी बोली यहीं रुक जाना
अब न जाना सात समंदर
अपना देश बहुत है सुन्दर
अबके बस यहीं बस जाना
बाहर से न संकट लाना
बातें सुन मामा मुस्काए
दूर देश से मामा आए ।
अशोक सोनी