अपना जीवन संवार लें
अपना जीवन संवार लें
चलो अपना जीवन संवार लें,
सत्कर्मों से से इसे निखार लें।
मानव जीवन मिला भाग्य से
थोड़े पुण्य हम जीवन में कमा लें।
परिश्रम जीवन संँवार देगा,विश्वास कर लें,
कल ना आएगा, आज अभी काम कर लें।
लड़ाई झगड़े से दूर रहें करे प्रेम और प्रीत,
जीवन हमारा सँवर जाएगा लेलें यह सीख।
देश हित हों हमारे कार्य यही सार्थकता जीवन की,
देश ऊँचा उठे यही ध्येय हो जीवन जीने में।
शुरुआत घर से करें तो मोहल्ला भी सँवर जाएगा,
मोहल्ले से शहर व शहर से देश, सब सुंदर हो जाएगा।
योग साधना भक्ति में भी जीवन को लगाना है
इस धरा से उस धरा तक पवित्र हो जाना है।
प्रभु आशीर्वाद जब चलेगा जीवन में साथ साथ
तन मन पवित्र होंगे, जीवन सफल हो सँवर जाएगा।
नीरजा शर्मा