अपना अपना भारत
उसे छू भी
नहीं सकता
तू लगा ले
जितना ज़ोर
तेरा भारत
कुछ और है
मेरा भारत
कुछ और…
(१)
तेरे भारत में
राजनेता
मेरे भारत में
कलाकार
आज तेरा
वक्त है तो
कल होगा
मेरा दौर…
(२)
तेरे भारत में
धर्म गुरु
मेरे भारत में
बुद्धिजीवी
आज तुझपे
ध्यान सबका
कल होगा
मुझपे गौर…
(३)
तेरे भारत में
परजीवी
मेरे भारत में
श्रमजीवी
आज बना
गलेहार तू
कल बनूंगा
मैं सिरमौर…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#Shayar #poetry #lyricist
#talent #genius #myindia