अन्तराष्टीय योग दिवस -आर के रस्तोगी
प्यारे भाइयो,तुम अपनी दिनचर्या में
यदि करते हो रोजना तुम योग
मिल जायेगे सारे सुख सम्पत्ति
उसका कर सकते हो तुम भोग
तरह तरह के आसन है इसमें
और तरह तरह के इसके नाम
शरीर के सब अंग प्रय्तंगो को
मिलता रहेगा तुमको आराम
हर कोई इसको कर सकता है
छोटा बड़ा और अमीर गरीब
न औषधि की जरूरत होगी
न ही बीमारी आयेगी करीब
अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो
मन भी स्वस्थ रहेगा तेरा
अच्छी अच्छी बाते सोचेगे
फिर आयेगा एक नया सबेरा
योग में कुछ व्यय नहीं होता
बिन पैसे सब कुछ हो जाता
डाक्टर अस्तपताल से दूर रहोगे
यह पते की बात तुम्हे बताता
योग करोगे जब तुम रोजाना
निरोग रहेगा शरीर तुम्हारा
चिंता मुक्त हो जाओगे तुम
फिर खूब चलेगा शरीर तुम्हारा
योग करोगे तो भोग कर सकते हो
बिना योग कुछ नहीं कर पाओगे
यदि योग का साथ छोड़ दिया
सीधे नरक लोक को जाओगे
आभार व्यक्त करता हूँ मै
मोदी जी की सरकार का
जिन्होंने बीड़ा उठा लिया है
सब रोगों के उपचार का
21 जून को एक करे प्रण हम
योग को हम सब अपनायगे
भारत होगा एक निरोगी देश
ये हम सारे विश्व को बतायेगे
आर के रस्तोगी