अनुशासन
मनुज को उम्दा गढ़ने में ,
अनिवार्य होता उत्तम अनुशासन ,
अनुशासन ही प्रभावित करता ,
जगत के सभी मनुजों को।
शिक्षा से भी सर्वपूर्व आता ,
हमारी अनुशासन का पठन है ,
शिक्षा आश्रुति करने से सर्वपूर्व ,
अनुशासन का होना अनिवार्य है।
अनुशासन ही गढ़ता हमें ,
मनुजों का मनोहर हमें ,
अनुशासन पालनकर्ता ही ,
लहता अपने लक्ष्य को है।
हयात में कुछ गढ़ना है तो ,
अनुशासन हमें मँजना होगा ,
अनुशासन के बदौलत ही ,
लहता मनुज सफलता है।
✍️✍️✍️उत्सव कुमार आर्या