अनुभव बड़े काम की चीज़ है !
अनुभव बड़े काम की चीज़ है!
????????
अनुभव बड़े काम की चीज़ है !
आप जितना भी ज्ञानी हो जाएं….
पर जो आपके पास अनुभव नहीं !
तो वे सारे ही ज्ञान फीके पड़ जाते!!
आप जहाॅं भी जिस माहौल में हैं ,
वहाॅं कुछ सीखने का प्रयास करें !
कभी ना सोचें कि ये मेरे लिए नहीं….
जब जैसा हो,जुड़ने का प्रयास करें!!
अनुभवी व्यक्ति गुरु की तरह होते !
चाहे वो व्यक्ति जिस प्रवृत्ति का हो !
भले ही हम सबको वो नापसंद हो !
पर सदैव उसके गुणों की पूजा हो!!
इस धरा पे हर तत्व ही मौजूद हैं !
उन तत्वों मे निहित गुणों को जानें !
संग में उनकी प्रकृति को पहचानें !
उसे अपने जीवन में उपयोग में लाएं!!
प्रकृति ने हमें क्या कुछ नहीं हैं दिये !
पर इन तत्वों को पहचानने के वास्ते….
किसी अनुभवी की ही ज़रूरत होती !
चाहे इसके लिए पुस्तक का सहारा लें ,
या डाॅक्टर, वैद्य के पास ही जाना पड़े!!
अंत में मुझे सबसे बस, यही कहना है ,
सीखने की निर्धारित कोई उम्र ना होती!
जब भी , जहाॅं भी , जिस मोड़ पे भी….
किसी के पास कोई हुनर नज़र आए ,
व कुछ सीखने का कोई अवसर आए ,
तो इसमें कदापि कोई संकोच ना करें !
बेहिचक उसे तुरंत ही आत्मसात करें !
खुद के हुनर को कुछ गुणों से लैस करें!
ज़िंदगी जीने के हर रास्ते आसान करें!!
स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 08 जनवरी, 2022.
“””””””””””””””?””””””””””””””
?????????