अनामिका के विचार
बुलंदी की मिट्टी पर
सफलता के खुशबू
तब तक नही आती है
जब तक काँटो से लड़कर
जमीं पर फूल नही खिलता है।
ऐसे तो जीवन के सभी रंग अच्छे है
पर मेहनत के रंग से अच्छा
कोई रंग नही होता है।
खामोशी अच्छा है विषम
परिस्थिति से लड़ने के लिए,
मगर जरूरत से ज्यादा खामोशी
कायरता कहलाती है।
हर चीज चुप रहने से
नही मिल जाता है
बच्चे को भी भुख लगने पर
माँ के सामने रोना पड़ता है।
अनामिका