Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Apr 2024 · 3 min read

*अध्याय 9*

अध्याय 9
सुंदर लाल जी के सदुपदेश

दोहा

संबंधों को मिल गया, जहॉं प्रेम-आधार
निर्मल हो विकसित हुए, अंतहीन विस्तार

1)
सुंदर लाल-गिंदौड़ी देवी ने अनंत सुख पाया
विधि के परम प्रेम को बालक पर यों सदा लुटाया
2)
बनीं गिंदौड़ी देवी मॉं पर नानी ही कहलाईं
सदा श्रेष्ठ कर्तव्य भावनाऍं ही सदा निभाईं
3)
नाना सुंदर लाल बन गए ताऊ अब कहलाते
कहता राम प्रकाश उन्हें जब ताऊ खुश हो जाते
4)
इस तरह रात दिन आते-जाते वर्ष बीतते जाते
बालक राम प्रकाश सत्य शुभ संस्कारों को पाते
5)
उनको सुंदर लाल बताते धन को बड़ा न मानो
धन छोटा है बस चरित्र निर्मल करने की ठानो
6)
बड़ा वही है जग में जिसने शुभ चरित्र पाया है
मरणशील है धन की सत्ता धन केवल माया है
7)
सदा सत्य पर चलो झूठ जीवन में कभी न बोलो
तुम्हें मिलेगी निर्भयता सच्ची जुबान यदि खोलो
8)
चलो अहिंसा के पथ पर जीवों को नहीं सताना
सब में बसता एक ईश है नहीं मांस तुम खाना
9)
दया करो सब पर करुणा-मैत्री का भाव बनाओ
कपट नकारात्मक ऊर्जा है कभी न छल अपनाओ
10)
सुन लो राम प्रकाश लोभ से बुरी वस्तु कब होती
कहते सुंदर लाल ऊर्जा इससे शुभ सब खोती
11)
रखो जिंदगी में मितव्ययता संयम को अपनाओ
बहुत बड़ा गुण सुनो सादगी इस पर बढ़ते जाओ
12)
करो प्रेम सबसे जीवन में मैत्री को अपनाना
नहीं भूलकर कभी शत्रुता-कटुता पास न लाना
13)
कभी न कड़वे वचन बोलना मीठी बोली बोलो
सदा प्यार से द्वार हृदय के सारे जग को खोलो
14)
नहीं कामना-इच्छाओं का बोझा ज्यादा ढोना
नहीं दास तुम लोभीपन के इस जीवन में होना
15)
उसे ईश मिलते हैं केवल जिसने सब कुछ खोया
उसे ईश मिलते हैं जो है महाशून्य में सोया
16)
सदा याद यह रखो जगत में मृत्यु सदा आती है
जो आया है जग में उसको शत्रु-मृत्यु खाती है
17)
नहीं बचा है एक मरण से सबको जग से जाना
सब जग ही में रह जाता है क्या खोना क्या पाना
18)
चाहे जितना संग्रह कर लो नहीं भूख मिट पाती
जो संग्रह करता उसको भी मृत्यु एक दिन खाती
19)
उतना बस काफी जग में आवश्यकता हो पूरी
इससे ज्यादा अगर जोड़ता हुई ईश से दूरी
20)
सुनो सत्य कहता हूॅं राम प्रकाश सत्य यह मानो
जग में केवल एक सत्य है ईश्वर बस यह जानो
21)
सब उसके ही भीतर हैं सब उसके ही उपजाए
सभी चल रहे उसी एक में उसमें सभी समाए
22)
वह ईश्वर कर रहा कर्म, पर कर्ता नहीं कहाता
किसी कर्म में लिप्त नहीं वह किंचित पाया जाता
23)
सदा स्मरण करो उसी को उसके ही गुण गाओ
महाशून्य है वह परमेश्वर उसमें ही खो जाओ
24)
वही ध्यान के योग्य, हमारा वह ही ध्यान लगाता
वही ध्यान में ले जाता है, वही ध्यान में आता
25)
जग में दीख रहा है जो भी नाशवान सब पाया
मरणशील है घर धन-दौलत मरणशील है काया
26)
जग के सब संबंध छूटते सब दो दिन के नाते
गए सभी इस दुनिया से जो आते हैं वे जाते
27)
इस तरह रहो समता में स्थित मध्य मार्ग अपनाओ
बहुत अधिक मत खाओ मत भूखे रहकर सो जाओ
28)
नहीं बहुत ज्यादा जगना, ज्यादा सोना दुखदाई
मिले उसी को ईश मध्य में मति जिसकी है आई
29)
रहो इस तरह सदा जगत में तुष्ट भाव को पाओ
जो भी मिले उसी में मन में पूर्ण भावना लाओ
30)
नहीं मिला तो ठीक, मिल गया तो भी ठीक कहाता
मिला चला जाए तो समझो इतना ही था नाता
31)
कहने का अभिप्राय मिले जो उसमें खुशी मनाओ
हर स्थिति में उसी एक परमेश्वर के गुण गाओ
32)
सदा उसी का चिंतन अच्छा उसमें ही रत रहना
धन्यवाद हर समय ईश का जो भी करता कहना
33)
करो कर्म इस जग में सुंदर, कर्ता भाव न लाना
यही ईश का जो लक्षण है, उसको तुम अपनाना
34)
अहंकार है त्याज्य विनय से जीवन में भर जाओ
उठा शीश है शत्रु आप ही नीचे उसे झुकाओ

दोहा

गोदी में जो पालते, देते सुंदर ज्ञान
उनको नव-निधि मानिए, वह हैं मनुज महान
__________________________________________________

101 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

तुम सा नही...!
तुम सा नही...!
Raghuvir GS Jatav
गीत- न ज़िल्लत कर किसी की तू...
गीत- न ज़िल्लत कर किसी की तू...
आर.एस. 'प्रीतम'
■ तंत्र का षड्यंत्र : भय फैलाना और लाभ उठाना।
■ तंत्र का षड्यंत्र : भय फैलाना और लाभ उठाना।
*प्रणय*
क्या रखा है? वार में,
क्या रखा है? वार में,
Dushyant Kumar
"भोपालपट्टनम"
Dr. Kishan tandon kranti
घर मे बुजुर्गो की अहमियत
घर मे बुजुर्गो की अहमियत
Rituraj shivem verma
बेटी हूँ माँ तेरी
बेटी हूँ माँ तेरी
Deepesh purohit
दिन ढले तो ढले
दिन ढले तो ढले
Dr.Pratibha Prakash
UPSC-MPPSC प्री परीक्षा: अंतिम क्षणों का उत्साह
UPSC-MPPSC प्री परीक्षा: अंतिम क्षणों का उत्साह
पूर्वार्थ
प्रदर्शन
प्रदर्शन
Sanjay ' शून्य'
मन मंथन पर सुन सखे,जोर चले कब कोय
मन मंथन पर सुन सखे,जोर चले कब कोय
Dr Archana Gupta
संवेदी
संवेदी
Rajesh Kumar Kaurav
मेरागांव अब बदलरहा है?
मेरागांव अब बदलरहा है?
पं अंजू पांडेय अश्रु
मेरी लाज है तेरे हाथ
मेरी लाज है तेरे हाथ
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
मेरे जीवन में जो कमी है
मेरे जीवन में जो कमी है
Sonam Puneet Dubey
महक माटी के बोली के...
महक माटी के बोली के...
आकाश महेशपुरी
*कन्या पूजन*
*कन्या पूजन*
Shashi kala vyas
क्या मिला तुझको?
क्या मिला तुझको?
मिथलेश सिंह"मिलिंद"
जहांँ चाह वहाँ राह
जहांँ चाह वहाँ राह
Sudhir srivastava
नेता के बोल
नेता के बोल
Aman Sinha
हमारी हिन्दी ऊँच-नीच का भेदभाव नहीं करती.,
हमारी हिन्दी ऊँच-नीच का भेदभाव नहीं करती.,
SPK Sachin Lodhi
तेवरी के तेवर जनाक्रोश के हैं +यशपाल वैद
तेवरी के तेवर जनाक्रोश के हैं +यशपाल वैद
कवि रमेशराज
!! पर्यावरणीय पहल !!
!! पर्यावरणीय पहल !!
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
- रातो की खामोशी -
- रातो की खामोशी -
bharat gehlot
सात फेरे
सात फेरे
Dinesh Kumar Gangwar
एक पल में जिंदगी तू क्या से क्या बना दिया।
एक पल में जिंदगी तू क्या से क्या बना दिया।
Phool gufran
ये धुंध नहीं दीवाली की
ये धुंध नहीं दीवाली की
Anil Kumar Mishra
जीवन का एक ही संपूर्ण सत्य है,
जीवन का एक ही संपूर्ण सत्य है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*वैराग्य के आठ दोहे*
*वैराग्य के आठ दोहे*
Ravi Prakash
एक गलत निर्णय हमारे वजूद को
एक गलत निर्णय हमारे वजूद को
Anil Mishra Prahari
Loading...