अध्यापक
अध्यापक एक मित्र है तुम्हारा,
जो ईश्वर सवरूप तुम्हारे जीवन में आता है ,
जीवन जीने का असल अंदाज वही सिखाता है।
अध्यापक वह,
जो अंधकार को दूर भगाता है,
अध्यापक वह,
जो प्रकाश तुम्हारे जीवन में लाता है।
अध्यापक वह,
जो तुम्हें सही-गलत की पहचान करवाता है,
अध्यापक वह,
जो पग-पग पर तुम्हारा साथ निभाता है।
अध्यापक वह,
जो सच से तुम्हें रूबरू करवाता है ,
अध्यापक वह,
जो तुम्हारी असली पहचान तुमसे करवाता है।
अध्यापक वह,
जो तुम में मनुष्य भाव लाता है,
अध्यापक वह,
जो तुम्हें कर्मों से असल मनुष्य बनाता है,
अध्यापन वह ,
जो इंसानो को इंसानियत का पाठ पढ़ाता है ।
अध्यापक वह,
जो खोले द्वार उच्चाइयों के,
अध्यापक वह,
जो तुम्हें सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ाता है,
अध्यापक वह,
जो तुम्हें खुद से भी ज़्यादा सफल बनाता है।
अध्यापक वह,
जो सदैव सही राह बताता है,
अध्यापक वह,
जो हर समय तुम्हें कुछ ना कुछ सिखाता है।
उस अध्यापक के समक्ष ,
मैं अपना शीश झुकाती हूँ,
ईश्वर का अवतार,
मैं उनको ही बताती हूँ।
अपने अध्यापक के नक़्श-ए-क़दम पर
मैं चल रही हूँ,
और आगे भी चलना चाहती हूँ,
क्या है गलत ??
अगर मैं अपने अध्यापक को सर्वश्रेष्ठ बताती हूँ।
❤️ सखी