अच्छा लगता है।
अच्छा लगता है।
तुमको मन की बात बताना
पास बैठना और बैठाना
कभी रूठ जाने पर तेरे
प्यार जता कर तुझे मनाना
अच्छा लगता है ।
कोई सुनें फिर गीत पुराना
रोते शिशु का मन बहलाना
बिछुड़ा मीत पुनः मिल जाना
छोटी छोटी खुशियाँ पाना
अच्छा लगता है।
जीवन है नित चलते जाना
कल का कोई नहीं ठिकाना
कौन यहाँ अपना बेगाना
फिर भी अपना प्यार पुराना
अच्छा लगता है।
भूखे को भोजन मिल जाये
और प्यासे को पानी
रहें कर्मरत जन भारत के
माँ की चूनर धानी
सबको सुख का मिले खजाना
दया धर्म का भाव जगाना
अच्छा लगता है।
अनुराग दीक्षित