अगर तुम्हे कुछ बनना है
अगर तुम्हे कुछ बनना है,
परिश्रम तुम्हे करना होगा।
सूरज की तरह ही तुमको,
निरन्तर तुम्हे चलना होगा।।
कहा है कृष्ण ने गीता में,
कर्म तुम्हारा जीवन होगा।
अच्छे कर्म करते रहना तुम,
जीवन तुम्हारा सफल होगा।।
लोहा जितना तपता है,
उतना ताकतवर होगा।
सोना भी जितना तपता है,
उतना ही वह शुद्ध होगा।।
अच्छे कर्म करोगे तुम,
अच्छा फल उनका होगा।
अगर बुरे कर्म करोगे तुम,
उनका फल बुरा ही होगा।।
ये गीता का सार है प्यारे,
सबको इसको मानना होगा।
जो चलेगा इसके विपरित,
उसको कुछ लाभ न होगा।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम