अगर चला गया इस दुनिया से याद में मेरी रोना ना
अगर चला गया इस दुनिया से याद में मेरी रोना ना
***************************************
अगर चला गया इस दुनिया से याद में मेरी रोना ना,
अनमोल आँसू आँखों से फरियाद है मेरी खोना ना।
तारा बन कर अंबर से नित दीदार करने आऊंगा,
नभ से बदली बन कर तेरी छाती पै बरस जाऊंगा,
दिल के गहरे आंचल से तुम भार गमों का ढोना ना।
अनमोल आँसू आँखों से फरियाद है मेरी खोना ना।
नदियों मे बहता पानी सा प्यार कभी रुकता नहीं,
तरुवर की सघनी छाया सा साथ कभी मिटता नहीं,
जीवन की पूंजी साँसो को अश्कों से तुम धोना ना।
अनमोल आँसू आँखों से फरियाद है मेरी खोना ना।
ख्वाबों में अक्सर तेरे खुशियों के बाग खिलाऊँगा,
ख्यालों में तेरे आते जाते प्रेम की बूँदें पिलाऊँगा,
लड़ते रहना यूँ जिंदगी से नफ़रत के बीज बोना ना।
अनमोल आँसू आँखों से फरियाद है मेरी खोना ना।
मनसीरत भुलाए भूलूँ ना ये प्यार तेरा मस्ताना सा,
भंवरा बन कर कलियों मे मंडराता रहूँ दीवाना सा,
काँटों की सेज बिछा कर यूँ प्रियतमा तुम सोना ना।
अनमोल आँसू आँखों से फरियाद है मेरी खोना ना।
अगर चला गया इस दुनिया से याद में मेरी रोना ना,
अनमोल आँसू आँखों से फरियाद है मेरी खोना ना।
***************************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेडी राओ वाली (कैथल)