अगर कृष्ण कलयुग में जन्म लेते –आर के रस्तोगी
अच्छा हुआ कृष्ण ने जन्म लिया द्वापर के जमाने में
वर्ना दुर्गति हो जाती उनकी इस कलयुगी जमाने में
अच्चा हुआ कृष्ण ने जन्म नहीं लिया इस जमाने में
वर्ना केस लग जाता उनपर गोपियों के फसाने में
अच्छा हुआ कृष्ण ने सुदामा के पैर नहीं धोये इस जमाने में
वर्ना अखिलेश नाराज हो जाते,यदुवंशी से पैर धुलवाने में
अच्छा हुआ कृष्ण ने गीता का उपदेश नहीं दिया इस जमाने में
वर्ना इस उपदेश को जोड़ दिया राजनीती से इस जमाने में
अच्छा हुआ कृष्ण ने माखन की चोरी नहीं की इस जमाने में
वर्ना हथकड़ी पहना दी होती उनको इस कलयुगी जमाने में
अच्छा हुआ कृष्ण ने साथ दिया पांड्वो का द्वापर के जमाने में
वर्ना कृष्ण पर आरोप लगाये जाते भेद-भाव की नीति अपनाने में
अच्छा हुआ कृष्ण ने द्रोपदी की पुकार सुनी उसकी उस जमाने में
वर्ना कृष्ण पर अनेक आरोप लग जाते इस कलयुगी जमाने में
आर के रस्तोगी