अंधविश्वास
अंधविश्वास
अंधविश्वास का इस देश में बड़ा ही नाम है
हर पगडण्डी में इसका अलग ही पहचान है
विश्वास की डोर टूटने में देर नहीं लगती है
अंधविश्वास की डोर मजबूती से खड़े रहती है
इंसान के मन को ये इस कदर से जकड़ा है
मजबूती से ये इंसान के मन को पकड़ा है
चाहे बिल्ली रास्ता काटे या कोई जाते वक्त छीकें
अपशकुन मान कर लोग अपना पैर जाते वक्त खिंचे
चाहे फैले कोई बीमारी अंधविश्वास भी ले आती है
टोना -टोटका से लोगों के मन को ये भरमाती है
तेजी से ये फैलती जाती करती लोगों को परेशान
कभी -कभी तो इसके कारण चली जाती है जान
शिक्षित लोगों के मन को भी ये भरमा ले जाते है
अनपढ़ लोग तो बिन सोचें इसके साये में आते हैं
ममता रानी
राधानगर,बाँका बिहार