* अंदरूनी शक्ति ही सब कुछ *
” खुद पर अगर विश्वास है
तो लोगों की क्या विसात है
आंतरिक मजबूती है अगर
बाहरी चुनौतियाँ आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकती
राही को उसकी मंजिल से जगमगा नहीं सकती
खुद की अगर अंदरुनी शक्तियाँ आपके साथ है
हम अगर मान ले तो हार
और समझ ले तो जीत
बुना हुआ हमारी सोच का ही सारा मायाजाल है
लोगों की बातों पर ध्यान दिया जिसने
उसने कहा इतिहास रचा
बन पाया कुछ वही जिसने अपने मन में ठान लिया
उभरता वही है जो चले अपने दम पर
दूसरे के सहारे बैठे जो
उनका कुछ करना बस एक ख्वाब है
स्थिरता चाहती है सिर्फ सफलता
जमाये रखो पाँव
खुद का भाग्य अपने आप बनाओ
तो एक दिन मिलेगा वही
जिसकी चाह आपको आज है
कामयाब होता है वही जिसमें
अंदरूनी शक्ति और धीरज का साथ हैं”✍🏻