अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग सीखें लोग सब ,रोग भगे दूर तब ,
भारत की भूमि का ये रत्न निराला है।
बैठ सब आसन पे,नियमित सांसन पे,
चारों और देखो योग का बोलबाला है |
नेता अभिनेता कवी डॉक्टर वकील सब ,
दोस्तन को संग लेके रंग जमाये है !
सारे संसार भर , योग का प्रचार कर
भारत को फिर से विश्व गुरु बनाए हैं |
पूछे नहीं जाती पांति,सब करे कपाल भांति ,
अनुलोम विलोम कर ओम स्वर गाये है ।
कोइ नहीं सानी .ये है परमपरा पुराणी ,
‘असीमित’भारत की पहचान बनाये है।
स्वरचित =डॉ मुकेश ‘असीमित’