हाथ मलना चाहिए था gazal by Vinit Singh Shayar

हमें कुछ कर गुज़रना चाहिए था
उसी दर पर ही मरना चाहिए था
मिलाता है तू उस से आँख कैसे
तुम्हे तो यार डरना चाहिए था
पता गलत जो लिख डाला है तुमने
ख़त उसके नाम करना चाहिए था
लगाई थी कभी जो आग तुमने
हमें उसमें ही जलना चाहिए था
तेरे जाने पर नाचता है ये कैसे
उसे तो हाथ मलना चाहिए था
बदल डाले हो अपना तुम ठिकाना
हमारे साथ चलना चाहिए था
हिज्र के वक़्त के ये मुस्कान कैसी
हमें तो यार लड़ना चाहिए था
~विनीत सिंह
Vinit Singh Shayar