राह जो तकने लगे हैं by Vinit Singh Shayar

हमारे नैन अब थकने लगे हैं
हम उनकी राह जो तकने लगे हैं
जवानी खत्म होती जा रही है
हमारे बाल अब पकने लगे हैं
इशक़ तो मानो लाइलाज ठहरा
दवा क्यों साथ फिर रखने लगे हैं
ये जग जब हो गया है बेस्वादी
नमक हम इश्क़ का चखने लगे हैं
सफ़र का अब यही अंजाम समझो
हमारे पैर अब थकने लगे हैं
दिलासा देकर उनके लौटने का
हम अपने आप को ठगने लगे हैं
हमें भी वो जरा बीमार हैं दिखते
दीवाने हम भी तो लगने लगे हैं
~विनीत सिंह
Vinit Singh Shayar