Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Sep 2016 · 4 min read

‘ मेरा हाल सोडियम-सा ’ [ लम्बी तेवरी, तेवर-शतक ] +रमेशराज

…………………………………………………
इस निजाम ने जन कूटा
हर मन दुःख से भरा लेखनी । 1

गर्दन भले रखा आरा
सच बोलूंगा सदा लेखनी ।

मैंने हँस-हँस जहर पिया
मैं ‘मीरा-सा’ रहा लेखनी । 3

मेरा स्वर कुछ बुझा-बुझा
मैं मुफलिस की सदा लेखनी । 4

मेरे हिस्से में पिंजरा
तड़पे मन का ‘सुआ’ लेखनी । 5

मेरा ‘पर’ जब-जब बाँधा
आसमान को तका लेखनी । 6

मन के भीतर घाव हुआ
मैं दर्दों से भरा लेखनी । 7

आदमखोरों से लड़ना
तुझको चाकू बना लेखनी । 8

शब्द-शब्द आग जैसा
कविता में जो रखा लेखनी । 9

छल सरपंच बना बैठा
इस पै अँगुली उठा लेखनी । 10

जो सोया भूखा-प्यासा
उसको रोटी जुटा लेखनी । 11

हर मन अंगारे जैसा
तू दे थोड़ी हवा लेखनी । 12

इसका दम्भ तोड़ देना
ये है खूनी किला लेखनी । 13

तुझसे जनमों का नाता
तू मेरी चिरसखा लेखनी । 14

मुझको क्रान्ति-गीत गाना
मैं शायर सिरफिरा लेखनी । 15

मुझमें क्रान्ति-भरा किस्सा
मुझको आगे बढ़ा लेखनी । 16

मुझमें डाइनामाइट-सा
इक दिन दूंगा दिखा लेखनी । 17

सच हर युग ऐसा धागा
जिसने हर दुःख सिया लेखनी । 18

कुम्भकरण जैसा सोया
तू विरोध को जगा लेखनी । 19

मुझ में जोश तोप जैसा
तू जुल्मी को उड़ा लेखनी । 20

‘सोच’ आग-सा धधक रहा
मन कंचन-सा तपा लेखनी । 21

ये ख़याल मन उभर रहा
मैं रोटी, तू तवा लेखनी । 22

जिबह कबूतर खुशियों का
पंखों को फड़फड़ा लेखनी । 23

सिसके निश-दिन मानवता
शेष नहीं कहकहा लेखनी । 24

हर कोई बस कायर-सा
बार-बार ये लगा लेखनी । 25

यहाँ बोलबाला छल का
सबने सबको ठगा लेखनी । 26

खामोशी से कब टूटा
शोषण का सिलसिला लेखनी । 27

खल पल-पल कर जुल्म रहा
इसके चाँटे जमा लेखनी । 28

घर के आगे ‘क्रान्ति’ लिखा
मेरा इतना पता लेखनी । 29

जिन पाँवों में कम्पन-सा
बल दे, कर दे खड़ा लेखनी । 30

‘झिंगुरी’ को गाली देता
क्रोधित ‘होरी’ मिला लेखनी । 31

मैंने ‘गोबर’ को देखा
नक्सलवादी हुआ लेखनी । 32

‘धनिया’ ने ‘दाता’ पीटा
दिया मजा है चखा लेखनी । 33

खूनी उत्सव रोज हुआ
ये कैसी है प्रथा लेखनी । 34

घुलता साँसों में विष-सा
कैसी है ये हवा लेखनी । 35

महज पतन की ही चर्चा
सामाजिक-दुर्दशा लेखनी । 36

जन चिल्ला-चिल्ला हारा
बहरों की थी सभा लेखनी । 37

अपने को नेता कहता
जो साजिश में लगा लेखनी । 38

वही आज संसद पहुँचा
जो गुण्डों का सगा लेखनी । 39

सुख तो एक अदद लगता
दर्द हुआ सौ गुना लेखनी । 40

धर्मराज फिर से खेला
आदर्शों का जुआ लेखनी । 41

जो मक्कार और झूठा
वो ही हर युग पुजा लेखनी । 42

राजा रसगुल्ले खाता
भूखी है पर प्रजा लेखनी । 43

जज़्बातों से वो खेला
सबका बनकर सगा लेखनी । 44

सुन वसंत तब ही आया
पात-पात जब गिरा लेखनी । 45

मुझमें ‘दुःख’ ऐसे तनता
मैं फोड़े-सा पका लेखनी । 46

कैसे कह दूँ अंगारा
जो भीतर तक बुझा लेखनी । 47

मेरा हाल ‘सोडियम’-सा
मैं पानी में जला लेखनी । 48

भले आज तम का जल्वा
लेकिन ये कब टिका लेखनी । 49

कैसा नाटक रचा हुआ
लोग रहे सच छुपा लेखनी । 50

उसका अभिनंदन करना
जो अपने बल उठा लेखनी । 51

जन के लिये न्याय बहरा
चीख-चीख कर बता लेखनी । 52

जिनको भी अपना समझा
वे करते सब दगा लेखनी । 53

अनाचार से नित लड़ना
फड़क रही हैं भुजा लेखनी । 54

अंधकार कुछ तो टूटा
बार-बार ये लगा लेखनी । 55

तू चलती, लगता चलता
साँसों का सिलसिला लेखनी । 56

जीवन-भर संघर्ष किया
मैं दर्दों में जिया लेखनी । 57

और नहीं जग में तुझ-सा
जो दे उत्तर सुझा लेखनी । 58

कैसे सत्य कहा जाता
सीख तुझी से लिया लेखनी । 59

उन हाथों में अब छाला
कल थी जिन पै हिना लेखनी । 60

चक्रब्यूह ये प्रश्नों का
अभिमन्यु मैं, घिरा लेखनी । 61

आकर मन जो दर्द बसा
कब टाले से टला लेखनी । 62

मन तहखानों में पहुँचा
जब भी सीढ़ी चढ़ा लेखनी । 63

टुकड़े-टुकड़े महज रखा
नेता ने सच सदा लेखनी । 64

छल स्वागत में खड़ा मिला
जिस-जिस द्वारे गया लेखनी । 65

जिसमें प्रभा-भरा जज़्बा
वह हर दीपक बुझा लेखनी । 66

जिसको सच का नभ छूना
पाकर खुश है गुफा लेखनी । 67

‘बादल देगा जल’ चर्चा
मौसम फिर नम हुआ लेखनी । 68

पग मेरा अंगद जैसा
अड़ा जहाँ, कब डिगा लेखनी । 69

प्रस्तुत उनको ही करना
जिन शब्दों में प्रभा लेखनी । 70

मुंसिफ के हाथों देखा
अदालतों में छुरा लेखनी । 71

शान्तिदूत खुद को कहता
हमें खून वो नहा लेखनी । 72

सबको पंगु बना बैठा
ये पश्चिम का नशा लेखनी । 73

न्याय-हेतु थाने जाना
जो चोरों का सगा लेखनी । 74

अनाचार बनकर बैठा
ईमानों का सखा लेखनी । 75

सच जब भी शूली लटका
‘भगत सिंह’-सा हँसा लेखनी । 76

मल्टीनेशन जाल बिछा
जन कपोत-सा फँसा लेखनी । 77

घर-घर में पूजा जाता
सुन बिनलौनी-मठा लेखनी । 78

नयी सभ्यता का पिंजरा
इसमें खुश हर सुआ लेखनी । 79

जिसमें दम सबका घुटता
भाती वो ही हवा लेखनी । 80

मृग जैसा मन भटक रहा
ये पश्चिम की तृषा लेखनी । 81

पल्लू थाम गाँव पहुँचा
महानगर का नशा लेखनी । 82

जिधर झूठ का भार रखा
उधर झुकी है तुला लेखनी । 83

आज आस्था पर हमला
मूल्य धर्म का गिरा लेखनी । 84

देव-देव सहमा-सहमा
असुर लूटते मजा लेखनी । 85

अब रामों सँग सूपनखा
त्यागी इनने सिया लेखनी । 86

आज कायरों कर गीता
अजब देश में हवा लेखनी । 87

चीरहरण खुद कर डाला
द्रौपदि अब बेहया लेखनी । 88

मनमेाहन गद्दी बैठा
किन्तु कंस-सा लगा लेखनी । 89

जहाँ नाचती मर्यादा
डिस्को का क्लब खुला लेखनी । 90

सबको लूट बना दाता
जो मंचों पर दिखा लेखनी । 91

मानव जब मति से अंधा
क्या कर लेगा दीया लेखनी । 92

हमने बगुलों को पूजा
हंस उपेक्षित हुआ लेखनी । 93

छल का रूप साधु जैसा
तिलक! चीमटा! जटा! लेखनी । 94

वह जो वैरागी दिखता
माया की लालसा लेखनी । 95

नदी निकट बगुला बैठा
रूप भगत का बना लेखनी । 96

जनहित में तेवर बदला
चीख नहीं है वृथा लेखनी । 97

हर तेवर आक्रोश-भरा
यह सिस्टम नित खला लेखनी । 98

इन तेवरियों से मिलता
असंतोष का पता लेखनी । 99

तेवर-तेवर अब तीखा
जन-जन की है व्यथा लेखनी । 100

मन ‘विरोध’ से भरा हुआ
खल के प्रति अति घृणा लेखनी । 101

पूछ न आज तेवरी क्या ?
बनी अग्नि की ऋचा लेखनी । 102
——————————————————
+रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-202001
Mo.-9634551630

Language: Hindi
Tag: तेवरी
209 Views
You may also like:
तुमसे उम्मीद थी कि
तुमसे उम्मीद थी कि
gurudeenverma198
एमर्जेंसी ड्यूटी
एमर्जेंसी ड्यूटी
Dr. Pradeep Kumar Sharma
तेरी ज़रूरत बन जाऊं मैं
तेरी ज़रूरत बन जाऊं मैं
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
अच्छा लगा
अच्छा लगा
Sandeep Albela
चेहरे उजले ,और हर इन्सान शरीफ़ दिखता है ।
चेहरे उजले ,और हर इन्सान शरीफ़ दिखता है ।
Ashwini sharma
सुप्रभातं
सुप्रभातं
Dr Archana Gupta
बिटिया दिवस
बिटिया दिवस
Ram Krishan Rastogi
और प्रतीक्षा सही न जाये
और प्रतीक्षा सही न जाये
पंकज पाण्डेय सावर्ण्य
मुश्किल में जो देख किसी को, बनता उसकी ढाल।
मुश्किल में जो देख किसी को, बनता उसकी ढाल।
डॉ.सीमा अग्रवाल
तू जाने लगा है
तू जाने लगा है
कवि दीपक बवेजा
उजड़ी हुई बगिया
उजड़ी हुई बगिया
Shekhar Chandra Mitra
Tahrir kar rhe mere in choto ko ,
Tahrir kar rhe mere in choto ko ,
Sakshi Tripathi
जीवन को जीवन सा
जीवन को जीवन सा
Dr fauzia Naseem shad
आओ दीप जलाएं
आओ दीप जलाएं
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
#justareminderekabodhbalak
#justareminderekabodhbalak
DR ARUN KUMAR SHASTRI
हम किसी के लिए कितना भी कुछ करले ना हमारे
हम किसी के लिए कितना भी कुछ करले ना हमारे
Shankar J aanjna
💐प्रेम कौतुक-221💐
💐प्रेम कौतुक-221💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
ताबीर तुम्हारे हर ख़्वाब की।
ताबीर तुम्हारे हर ख़्वाब की।
Taj Mohammad
हिकायत से लिखी अब तख्तियां अच्छी नहीं लगती
हिकायत से लिखी अब तख्तियां अच्छी नहीं लगती
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
Advice
Advice
Shyam Sundar Subramanian
वक्त एक हकीकत
वक्त एक हकीकत
umesh mehra
कॉल
कॉल
Seema 'Tu hai na'
अक्षत और चूहों की बस्ती
अक्षत और चूहों की बस्ती
Dr. Reetesh Kumar Khare डॉ रीतेश कुमार खरे
✍️सोच तिलिस्मी तालों में बंद है...
✍️सोच तिलिस्मी तालों में बंद है...
'अशांत' शेखर
मुक्तक-
मुक्तक-
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
बजट
बजट
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
एक अबोध बालक
एक अबोध बालक
Shubham Pandey (S P)
नारी एक कल्पवृक्ष
नारी एक कल्पवृक्ष
पंकज कुमार शर्मा 'प्रखर'
*भारत जिंदाबाद (गीत)*
*भारत जिंदाबाद (गीत)*
Ravi Prakash
■ आज की खोज-बीन...
■ आज की खोज-बीन...
*Author प्रणय प्रभात*
Loading...