Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Sep 2016 · 4 min read

‘ मेरा हाल सोडियम-सा ’ [ लम्बी तेवरी, तेवर-शतक ] +रमेशराज

…………………………………………………
इस निजाम ने जन कूटा
हर मन दुःख से भरा लेखनी । 1

गर्दन भले रखा आरा
सच बोलूंगा सदा लेखनी ।

मैंने हँस-हँस जहर पिया
मैं ‘मीरा-सा’ रहा लेखनी । 3

मेरा स्वर कुछ बुझा-बुझा
मैं मुफलिस की सदा लेखनी । 4

मेरे हिस्से में पिंजरा
तड़पे मन का ‘सुआ’ लेखनी । 5

मेरा ‘पर’ जब-जब बाँधा
आसमान को तका लेखनी । 6

मन के भीतर घाव हुआ
मैं दर्दों से भरा लेखनी । 7

आदमखोरों से लड़ना
तुझको चाकू बना लेखनी । 8

शब्द-शब्द आग जैसा
कविता में जो रखा लेखनी । 9

छल सरपंच बना बैठा
इस पै अँगुली उठा लेखनी । 10

जो सोया भूखा-प्यासा
उसको रोटी जुटा लेखनी । 11

हर मन अंगारे जैसा
तू दे थोड़ी हवा लेखनी । 12

इसका दम्भ तोड़ देना
ये है खूनी किला लेखनी । 13

तुझसे जनमों का नाता
तू मेरी चिरसखा लेखनी । 14

मुझको क्रान्ति-गीत गाना
मैं शायर सिरफिरा लेखनी । 15

मुझमें क्रान्ति-भरा किस्सा
मुझको आगे बढ़ा लेखनी । 16

मुझमें डाइनामाइट-सा
इक दिन दूंगा दिखा लेखनी । 17

सच हर युग ऐसा धागा
जिसने हर दुःख सिया लेखनी । 18

कुम्भकरण जैसा सोया
तू विरोध को जगा लेखनी । 19

मुझ में जोश तोप जैसा
तू जुल्मी को उड़ा लेखनी । 20

‘सोच’ आग-सा धधक रहा
मन कंचन-सा तपा लेखनी । 21

ये ख़याल मन उभर रहा
मैं रोटी, तू तवा लेखनी । 22

जिबह कबूतर खुशियों का
पंखों को फड़फड़ा लेखनी । 23

सिसके निश-दिन मानवता
शेष नहीं कहकहा लेखनी । 24

हर कोई बस कायर-सा
बार-बार ये लगा लेखनी । 25

यहाँ बोलबाला छल का
सबने सबको ठगा लेखनी । 26

खामोशी से कब टूटा
शोषण का सिलसिला लेखनी । 27

खल पल-पल कर जुल्म रहा
इसके चाँटे जमा लेखनी । 28

घर के आगे ‘क्रान्ति’ लिखा
मेरा इतना पता लेखनी । 29

जिन पाँवों में कम्पन-सा
बल दे, कर दे खड़ा लेखनी । 30

‘झिंगुरी’ को गाली देता
क्रोधित ‘होरी’ मिला लेखनी । 31

मैंने ‘गोबर’ को देखा
नक्सलवादी हुआ लेखनी । 32

‘धनिया’ ने ‘दाता’ पीटा
दिया मजा है चखा लेखनी । 33

खूनी उत्सव रोज हुआ
ये कैसी है प्रथा लेखनी । 34

घुलता साँसों में विष-सा
कैसी है ये हवा लेखनी । 35

महज पतन की ही चर्चा
सामाजिक-दुर्दशा लेखनी । 36

जन चिल्ला-चिल्ला हारा
बहरों की थी सभा लेखनी । 37

अपने को नेता कहता
जो साजिश में लगा लेखनी । 38

वही आज संसद पहुँचा
जो गुण्डों का सगा लेखनी । 39

सुख तो एक अदद लगता
दर्द हुआ सौ गुना लेखनी । 40

धर्मराज फिर से खेला
आदर्शों का जुआ लेखनी । 41

जो मक्कार और झूठा
वो ही हर युग पुजा लेखनी । 42

राजा रसगुल्ले खाता
भूखी है पर प्रजा लेखनी । 43

जज़्बातों से वो खेला
सबका बनकर सगा लेखनी । 44

सुन वसंत तब ही आया
पात-पात जब गिरा लेखनी । 45

मुझमें ‘दुःख’ ऐसे तनता
मैं फोड़े-सा पका लेखनी । 46

कैसे कह दूँ अंगारा
जो भीतर तक बुझा लेखनी । 47

मेरा हाल ‘सोडियम’-सा
मैं पानी में जला लेखनी । 48

भले आज तम का जल्वा
लेकिन ये कब टिका लेखनी । 49

कैसा नाटक रचा हुआ
लोग रहे सच छुपा लेखनी । 50

उसका अभिनंदन करना
जो अपने बल उठा लेखनी । 51

जन के लिये न्याय बहरा
चीख-चीख कर बता लेखनी । 52

जिनको भी अपना समझा
वे करते सब दगा लेखनी । 53

अनाचार से नित लड़ना
फड़क रही हैं भुजा लेखनी । 54

अंधकार कुछ तो टूटा
बार-बार ये लगा लेखनी । 55

तू चलती, लगता चलता
साँसों का सिलसिला लेखनी । 56

जीवन-भर संघर्ष किया
मैं दर्दों में जिया लेखनी । 57

और नहीं जग में तुझ-सा
जो दे उत्तर सुझा लेखनी । 58

कैसे सत्य कहा जाता
सीख तुझी से लिया लेखनी । 59

उन हाथों में अब छाला
कल थी जिन पै हिना लेखनी । 60

चक्रब्यूह ये प्रश्नों का
अभिमन्यु मैं, घिरा लेखनी । 61

आकर मन जो दर्द बसा
कब टाले से टला लेखनी । 62

मन तहखानों में पहुँचा
जब भी सीढ़ी चढ़ा लेखनी । 63

टुकड़े-टुकड़े महज रखा
नेता ने सच सदा लेखनी । 64

छल स्वागत में खड़ा मिला
जिस-जिस द्वारे गया लेखनी । 65

जिसमें प्रभा-भरा जज़्बा
वह हर दीपक बुझा लेखनी । 66

जिसको सच का नभ छूना
पाकर खुश है गुफा लेखनी । 67

‘बादल देगा जल’ चर्चा
मौसम फिर नम हुआ लेखनी । 68

पग मेरा अंगद जैसा
अड़ा जहाँ, कब डिगा लेखनी । 69

प्रस्तुत उनको ही करना
जिन शब्दों में प्रभा लेखनी । 70

मुंसिफ के हाथों देखा
अदालतों में छुरा लेखनी । 71

शान्तिदूत खुद को कहता
हमें खून वो नहा लेखनी । 72

सबको पंगु बना बैठा
ये पश्चिम का नशा लेखनी । 73

न्याय-हेतु थाने जाना
जो चोरों का सगा लेखनी । 74

अनाचार बनकर बैठा
ईमानों का सखा लेखनी । 75

सच जब भी शूली लटका
‘भगत सिंह’-सा हँसा लेखनी । 76

मल्टीनेशन जाल बिछा
जन कपोत-सा फँसा लेखनी । 77

घर-घर में पूजा जाता
सुन बिनलौनी-मठा लेखनी । 78

नयी सभ्यता का पिंजरा
इसमें खुश हर सुआ लेखनी । 79

जिसमें दम सबका घुटता
भाती वो ही हवा लेखनी । 80

मृग जैसा मन भटक रहा
ये पश्चिम की तृषा लेखनी । 81

पल्लू थाम गाँव पहुँचा
महानगर का नशा लेखनी । 82

जिधर झूठ का भार रखा
उधर झुकी है तुला लेखनी । 83

आज आस्था पर हमला
मूल्य धर्म का गिरा लेखनी । 84

देव-देव सहमा-सहमा
असुर लूटते मजा लेखनी । 85

अब रामों सँग सूपनखा
त्यागी इनने सिया लेखनी । 86

आज कायरों कर गीता
अजब देश में हवा लेखनी । 87

चीरहरण खुद कर डाला
द्रौपदि अब बेहया लेखनी । 88

मनमेाहन गद्दी बैठा
किन्तु कंस-सा लगा लेखनी । 89

जहाँ नाचती मर्यादा
डिस्को का क्लब खुला लेखनी । 90

सबको लूट बना दाता
जो मंचों पर दिखा लेखनी । 91

मानव जब मति से अंधा
क्या कर लेगा दीया लेखनी । 92

हमने बगुलों को पूजा
हंस उपेक्षित हुआ लेखनी । 93

छल का रूप साधु जैसा
तिलक! चीमटा! जटा! लेखनी । 94

वह जो वैरागी दिखता
माया की लालसा लेखनी । 95

नदी निकट बगुला बैठा
रूप भगत का बना लेखनी । 96

जनहित में तेवर बदला
चीख नहीं है वृथा लेखनी । 97

हर तेवर आक्रोश-भरा
यह सिस्टम नित खला लेखनी । 98

इन तेवरियों से मिलता
असंतोष का पता लेखनी । 99

तेवर-तेवर अब तीखा
जन-जन की है व्यथा लेखनी । 100

मन ‘विरोध’ से भरा हुआ
खल के प्रति अति घृणा लेखनी । 101

पूछ न आज तेवरी क्या ?
बनी अग्नि की ऋचा लेखनी । 102
——————————————————
+रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-202001
Mo.-9634551630

Language: Hindi
312 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

व्यंग्य क्षणिकाएं
व्यंग्य क्षणिकाएं
Suryakant Dwivedi
बोलने को मिली ज़ुबां ही नहीं
बोलने को मिली ज़ुबां ही नहीं
Shweta Soni
" वार "
Dr. Kishan tandon kranti
घर पर घर
घर पर घर
Surinder blackpen
जिल्लत और जुल्मों का जब दाब बढ़ जायेगा।
जिल्लत और जुल्मों का जब दाब बढ़ जायेगा।
Rj Anand Prajapati
धेनु चराकर सोचते, प्यारे नंद किशोर (कुंडलिया)
धेनु चराकर सोचते, प्यारे नंद किशोर (कुंडलिया)
Ravi Prakash
मैं उड़ना चाहती हूं।
मैं उड़ना चाहती हूं।
Kanchan Alok Malu
डिजिटल भारत
डिजिटल भारत
Satish Srijan
ଅନୁଶାସନ
ଅନୁଶାସନ
Bidyadhar Mantry
अल्फ़ाज़ बदल गये है अंदाज बदल गये ।
अल्फ़ाज़ बदल गये है अंदाज बदल गये ।
Phool gufran
फ़ासले
फ़ासले
देवेंद्र प्रताप वर्मा 'विनीत'
कोई ऐसा बोलता है की दिल में उतर जाता है
कोई ऐसा बोलता है की दिल में उतर जाता है
कवि दीपक बवेजा
Subject-I don't believe in God.
Subject-I don't believe in God.
Priya princess panwar
3932.💐 *पूर्णिका* 💐
3932.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
आ जाओ गणराज
आ जाओ गणराज
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
*लव इज लाईफ*
*लव इज लाईफ*
Dushyant Kumar
मालिक मेरे करना सहारा ।
मालिक मेरे करना सहारा ।
Buddha Prakash
..
..
*प्रणय*
वास्तव में ज़िंदगी बहुत ही रंगीन है,
वास्तव में ज़िंदगी बहुत ही रंगीन है,
Ajit Kumar "Karn"
काश हर ख़्वाब समय के साथ पूरे होते,
काश हर ख़्वाब समय के साथ पूरे होते,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
संग दीप के .......
संग दीप के .......
sushil sarna
दुनिया में मैं कुछ कर न सका
दुनिया में मैं कुछ कर न सका
manorath maharaj
सुख की तलाश आंख- मिचौली का खेल है जब तुम उसे खोजते हो ,तो वह
सुख की तलाश आंख- मिचौली का खेल है जब तुम उसे खोजते हो ,तो वह
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
संवेदन-शून्य हुआ हर इन्सां...
संवेदन-शून्य हुआ हर इन्सां...
डॉ.सीमा अग्रवाल
नमन उन वीर को दिल से,
नमन उन वीर को दिल से,
सत्यम प्रकाश 'ऋतुपर्ण'
सत्य
सत्य
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
आज भी
आज भी
Dr fauzia Naseem shad
फूल खुश्बू के हों वो चमन चाहिए
फूल खुश्बू के हों वो चमन चाहिए
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
रिश्ते में पारदर्शिता इतनी हो कि
रिश्ते में पारदर्शिता इतनी हो कि
Ranjeet kumar patre
सोचता हूँ रोज लिखूँ कुछ नया,
सोचता हूँ रोज लिखूँ कुछ नया,
Dr. Man Mohan Krishna
Loading...