दर्द भरा गीत यहाँ गाया जा सकता है Vinit Singh Shayar

दर्द भरा गीत यहाँ गाया जा सकता है
इस मौसम में गुनगुनाया जा सकता है
आज़मा कर हमें वो कहते हैं बज़्म में
और इक बार तुम्हें आज़माया जा सकता है
जिन्हें सुनना है दर्द मेरा ठहरे रात बाक़ी है
जिनको है ज़रूरी काम वो जा सकता है
अब कहीं जा के हुआ पूरा मतलब उनका
अब वो कभी भी मुझे छोड़ के जा सकता है
दिन गुज़रा मेरा अक्सर जिनकी गुलामी में
शाम होते ही बोल रहे हैं अब तू जा सकता है
उनकी गलियों से गुज़रने में ख़तरा है बहुत
“विनीत” सब सो रहे हैं अब तू जा सकता है
~विनीत सिंह