Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Oct 2022 · 4 min read

चुनाव आते ही….?

चुनाव आते ही….?

चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने तरह से चुनाव प्रचार करने लग जाती हैं। अधिकतर पार्टियां साम, दाम, दंड, भेद राजनीति की चारों युक्तियों का प्रयोग प्रचार करने में करती हैं। इसके साथ ही जनता से तरह-तरह के झूठे और दिखावे वाले वायदे किए जाते हैं। लेकिन चुनाव जीत जाते ही यह जो वादे चुनाव से पहले किए जाते हैं क्या वास्तव में वे पूरे होते हैं? या किए जाते हैं, यह एक सोचने का विषय है।
आज ऐसा नहीं है, कि जनता समझदार नहीं है। आज जनता जागरुक हो चुकी है, वह अच्छा- बुरा, झूठा- सच्चा सब कुछ समझती है। पहले दौर अलग था जब हवा हवाई वादे करके जनता से उसका कीमती वोट ले लेते थे। लेकिन आज संचार और तकनीकी क्षेत्र में प्रगति होने के कारण सोशल -मीडिया, इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से जनता काफी हद तक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुई है और वह सब समझती है, साथ ही वह 5 साल बीतने पर नेता से उसका हिसाब भी अच्छे प्रकार से लेती है।
अब बात यह आती है, कि हम अपना कीमती वोट किस प्रकार दें और किसे दें। यह सोचने का विषय है, क्योंकि आज भी अधिकतर भोली-भाली जनता अनपढ़ है, अशिक्षित है। जिसकी वजह से वह अपने ईमानदार भावी उम्मीदवार को चुनने में गलती कर जाती है। अगर वोट के बारे में बात की जाए तो हमें अपना वोट बहुत ही सोच समझ कर देना चाहिए और ऐसे व्यक्ति को देना चाहिए जो काफी हद तक अपने किए गए वादों पर खरा उतरा हो या उतर सके, जो शिक्षा को सबसे पहले वरीयता दें,( क्योंकि शिक्षा ही सवालों को जन्म देती है।) साथ ही सुरक्षा देने वाला हो, रोजगार देने वाला हो, अस्पताल बनवाने वाला हो, जिस के शासनकाल में बलात्कार, भ्रष्टाचार, लूट- खसोट-, रिश्वतखोरी, भाई भतीजावाद, आतंकवाद जैसे कोई भी गलत कार्य के लिए कठोर से कठोर सजा सुनाई जा सके। जिससे कोई भी ऐसा कार्य करने से पहले सौ बार सोचे अर्थात शासन प्रशासन सख्त हो। इसके साथ साथ वह देश के सर्वोच्च कानून संविधान को मानने वाला हो और उसी के अनुसार कानून व्यवस्था को बनाए रखें। जिसकी सोच वैज्ञानिक तार्किक चिंतन पर आधारित हो, मानव मनोवैज्ञानिक हो और महापुरुषों की विचारधारा को मानने वाला हो,( क्योंकि कोई भी महापुरुष किसी एक विशेष जाति का नहीं होता वह सभी का होता है, क्योंकि वह सभी के लिए कार्य करता है।) वह दूरदर्शी, इंसानियत को मानने वाला, ईमानदार, स्पष्ट छवि वाला, सतर्क जागरूक, शिक्षित और अंधविश्वास और पाखंड वाद से दूर रहने वाला हो। इसके साथ ही हमें यह भी ध्यान देना चाहिए कि उसका पिछला रिकॉर्ड किस प्रकार का रहा है और उसने इस देश और यहां की जनता के लिए किए गए कार्य को जमीनी स्तर पर किया है या नहीं। मैं मानता हूं कि उपरोक्त गुण सभी में नहीं हो सकते कि परंतु काफी हद तक हो सकते हैं। जो नेता या उम्मीदवार उपरोक्त गुणों को काफी हद तक रखता हो, करने का प्रयास एवं करें अपनाए। उसी को हमें अपना बहुमूल्य मत देना चाहिए।
प्राचीन काल में जब राजतंत्र था तब भी कहा जाता था, कि श्रेष्ठ राजा वही होता है, जो प्रजा के लिए श्रेष्ठ कार्य करें जो प्रजा के हित में हो, जो प्रजा के हित को ही सर्वोपरि समझे। ठीक इसी प्रकार यह बात आज लोकतंत्र पर भी लागू होती है। बस अंतर इतना है, कि आज का राजा जनता द्वारा चुना जाता है, जबकि राजतंत्र में ऐसा नहीं था। लेकिन राजा द्वारा किए गए जो पहले होते थे आज भी कार्य होते हैं वह आज लोकतंत्र में भी किए जाते हैं परंतु कहीं ना कहीं भोली भाली जनता को बहला-फुसलाकर कीमती वोट लेकर अपने द्वारा किए गए वादों को भुलाकर रफूचक्कर हो जाते हैं और अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कुकृत्य का सहारा लेते हैं और अपने मार्ग से भटक जाते हैं।
आज जनता के माध्यम से राजा चुना जाता है। आज जनता में ही लोकतंत्र की सर्वोत्तम पावर निहित है। लेकिन ऐसे राजा का क्या मतलब जिसके शासनकाल में उसी की जनता पर तरह तरह के अत्याचार, बलात्कार होते हों, जनता भ्रष्टाचार का शिकार हो और जनता को सरेआम मारा- जाता हो केस लगाए जाते हो, अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा लगाया जाता है। किसके शासनकाल में सही को सही और गलत को गलत ना ठहराया जा सके, जिसके शासनकाल में देश के सर्वोच्च कानून संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हो, जहां एक अनपढ़ और कम पढ़ा लिखा व्यक्ति शासन का मालिक हो। तो वह देश कभी भी तरक्की नहीं करेगा और दिनों -दिन अवनति की ओर जाएगा।
मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष और विपक्ष में नहीं हूं परंतु आज परिस्थितियां कुछ और हैं। प्रत्येक उम्मीदवार अथवा नेता को चाहिए कि वह अपने किए गए वादों पर खरा उतरे, देश की जनता और देश हित में कार्य करें। वह सभी को समान दृष्टि से देखें, इंसानियत को सर्वोपरि समझे, शिक्षित, ईमानदार और मानवीय गुणों को अपनाते हुए जनता की सभी जरूरतों को ध्यान में रखें और उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करें। साथ ही जनता को भी अपने विवेक से इसी प्रकार का भावी नेता चुनना चाहिए, अपना कीमती वोट देते हुए एक उम्मीदवार और नेता का अच्छी प्रकार से पूर्व और भविष्य को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन करते हुए जात-पात, ऊंच-नीच धर्म आदि को न देखते हुए अपना बहुमूल्य मत देना चाहिए।
अगर ऐसा होता है तो मुझे पूर्ण विश्वास है, कि हमारा देश तरक्की की राह पर अग्रसर होगा और इसे विकसित और विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।

लेखक – दुष्यन्त कुमार
(तरारा)

Language: Hindi
2 Likes · 123 Views
You may also like:
जिंदगी
जिंदगी
Seema gupta,Alwar
बेरोजगारों को वैलेंटाइन खुद ही बनाना पड़ता है......
बेरोजगारों को वैलेंटाइन खुद ही बनाना पड़ता है......
कवि दीपक बवेजा
💐प्रेम कौतुक-500💐
💐प्रेम कौतुक-500💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
ज़िंदगी ख़ुद ब ख़ुद
ज़िंदगी ख़ुद ब ख़ुद
Dr fauzia Naseem shad
पर दारू तुम ना छोड़े
पर दारू तुम ना छोड़े
Mukesh Srivastava
*
*
Rashmi Sanjay
घुमंतू की कविता #1
घुमंतू की कविता #1
Rajeev Dutta
मतलबी किरदार
मतलबी किरदार
Aman Kumar Holy
प्रेम
प्रेम
पंकज कुमार कर्ण
उगता सूरज
उगता सूरज
Satish Srijan
दो💔 लफ्जों की💞 स्टोरी
दो💔 लफ्जों की💞 स्टोरी
Ms.Ankit Halke jha
इश्क का रंग मेहंदी की तरह होता है धीरे - धीरे दिल और दिमाग प
इश्क का रंग मेहंदी की तरह होता है धीरे - धीरे दिल और दिमाग प
Rj Anand Prajapati
बेवफा मैं कहूँ कैसे उसको बता,
बेवफा मैं कहूँ कैसे उसको बता,
Arvind trivedi
छोड़ कर तुम मुझे किधर जाओगे
छोड़ कर तुम मुझे किधर जाओगे
Anil chobisa
हे मृत्यु तैयार यदि तू आने को प्रसन्न मुख आ द्वार खुला है,
हे मृत्यु तैयार यदि तू आने को प्रसन्न मुख आ द्वार खुला है,
Vishal babu (vishu)
छा जाओ आसमान की तरह मुझ पर
छा जाओ आसमान की तरह मुझ पर
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
वो बीते हर लम्हें याद रखना जरुरी नही
वो बीते हर लम्हें याद रखना जरुरी नही
'अशांत' शेखर
■ यादों की खिड़की-
■ यादों की खिड़की-
*Author प्रणय प्रभात*
"जीना-मरना"
Dr. Kishan tandon kranti
दो हज़ार का नोट
दो हज़ार का नोट
Dr Archana Gupta
जैसे जैसे उम्र गुज़रे / ज़िन्दगी का रंग उतरे
जैसे जैसे उम्र गुज़रे / ज़िन्दगी का रंग उतरे
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
किसी दिन
किसी दिन
shabina. Naaz
लगता है आवारगी जाने लगी है अब,
लगता है आवारगी जाने लगी है अब,
Deepesh सहल
सर्वे भवन्तु सुखिन:
सर्वे भवन्तु सुखिन:
Shekhar Chandra Mitra
देर हो जाती है अकसर
देर हो जाती है अकसर
Surinder blackpen
मोबाइल
मोबाइल
लक्ष्मी सिंह
इश्क़ में रहम अब मुमकिन नहीं
इश्क़ में रहम अब मुमकिन नहीं
Anjani Kumar
शायद ऐसा भ्रम हो
शायद ऐसा भ्रम हो
Rohit yadav
शिव (कुंडलिया)
शिव (कुंडलिया)
Ravi Prakash
संत गाडगे संदेश
संत गाडगे संदेश
Vijay kannauje
Loading...