गर्म साँसें,जल रहा मन / (गर्मी का नवगीत)

गर्म साँसें,
जल रहा मन ।
चढ़ रहा
पारा,उपरितन ।।
नाक ढकते,
कान ढकते,
नख बराबर
बंद हैं, पर,
दग्ध-वायु
जोर देकर
खोल देती
देह के दर ।।
चिपचिपाता
स्वेद से तन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
आँख भारी,
होंठ सूखे,
तमतमाते
गाल मेरे ।
कंठ रीता,
प्रहर बीता,
कसमसाते
बाल मेरे ।।
धूप चढ़ती
घन-घनाघन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
घर तपा
आँगन तपा है,
ताल तपता
कूप तपता ।
पंछियों के
पर तपे हैं
प्रकृति का
रूप तपता ।
गर्म राका,
तप्त उडगन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
चढ़ रहा
पारा,उपरितन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
000
—- ईश्वर दयाल गोस्वामी