*खूब थी जिंदा कि ज्यों, पुस्तक पुरानी कोई वह (मुक्तक)*

*खूब थी जिंदा कि ज्यों, पुस्तक पुरानी कोई वह (मुक्तक)*
_________________________
बंद थी संदूक में, पुस्तक पुरानी सोई वह
धूल जब की साफ तो, पुस्तक पुरानी रोई वह
खो-खो गई अपना विगत, वैभव-विमोचन याद कर
खूब थी जिंदा कि ज्यों, पुस्तक पुरानी कोई वह
—————————————-
*रचयिता : रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451