*संक्षिप्त परिचय*
नाम — सूर्य प्रकाश शर्मा
पिता का नाम — श्री कृष्ण शर्मा
माता का नाम — श्रीमती विमलेश देवी
जन्म तिथि — 10/09/1999
जन्मस्थान — आगरा (उत्तर प्रदेश)
शिक्षा — एम○ ए○ (हिन्दी), नेट (उत्तीर्ण), पीएच○डी○ (एप्पीयरिंग)
कार्यरत — असिस्टैंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग (अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय, आगरा)
राजभाषा अधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक
ईमेल — Sharmahemantup80@gmail.com
साहित्यिक परिचय — सूर्य प्रकाश शर्मा ने हिन्दी तथा अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में काव्य रचना का प्रयत्न किया है । वैसे तो ज़्यादातर सभी प्रकार की रचना की हैं लेकिन अधिकांश रचनाएँ सामाजिक तथा राजनीतिक कुरीतियों को उजागर करने वाली तथा उन पर प्रहार करने वाली हैं । इनकी रचनाएँ अकविता आंदोलन से प्रभावित हैं, इनकी रचनाओं में ओशो दर्शन तथा मार्क्स दर्शन की झलक भी देखने को मिल जाती है। आधुनिक शिक्षा, नारी के प्रति, रावण का पुतला, भारत के दुश्मन, सैनिकों को नमन आदि इनकी प्रसिद्द रचनाएँ हैं । काव्य कुंज अग्रवन के, अंकुर तथा मैं दीपक हूँ जैसे काव्य संग्रहों के साथ साथ कई पत्रिकाओं तथा वेबसाइटों पर इनकी कविता प्रकाशित हो चुकी है ।
प्रमुख कविताएँ – नारी के प्रति, सैनिकों को नमन, मानवीय प्रदूषण, आधुनिक शिक्षा, आधुनिक हिन्दुस्तान आदि ।
काव्य-संग्रह — एक बेहतरीन लड़की की तलाश में
साझा काव्य संग्रह – काव्य कुंज अग्रवन, अंकुर, मैं दीपक हूँ, नया सफ़र, inked by heart और wonderful womania इत्यादि ।
सम्मान — मंगलेश डबराल सम्मान
Read less