■वंदन-गीत-
■वंदन-गीत- #अपना_राजस्थान_है।। 【प्रणय प्रभात】 वीर प्रसूता माटी जिसकी, स्वाभिमान परिपाटी जिसकी। भारत का अभिमान है, रंग-रंगीला, छैल-छबीला अपना राजस्थान है।। ● पाग केसरी, भगवा बाने, पतझड़ में, मधुमासों में। मान-मनौती...
Hindi · दिवस विशेष · प्रणय के गीत