sp51 युग के हर दौर में
sp51 युग के हर दौर में
*******************
युग के हर दौर में हर बार कलेवर है नया
आकर्षित करता है मन सदा जेवर है नया
यह हवा देती है हर बुझती हुई चिंगारी को
गीत हो या ग़ज़ल कविता का तेवर है नया
बन के श्रृंगार यह अंतस को हरा करती है
वियोग बन के यह नयनो को भिगा देती है
ओज के ज्वालामुखी से कभी बहता लावा
हास्य रस बनकर यह रोतों को हँसा देती है
मीरा बनकर जहर पीती है मानकर अमृत
सूर बनकर कभी वात्सल्य जगा देती है
बनती है भूषण ये अंगारों से खेला करती
तुलसी बन विश्व को यह राम कथा देती है
जिनके मन में है ललक चेतना जगाने की
उनसे माता की कृपा काव्य लिखा देती है
हस्ताक्षर बनते हैं वो काल कपाल पर भी
भारत के शौर्य का इतिहास लिखा देती है
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तवSP51