401
posts
किसी के मर जाने पर उतना नहीं रोया करता
शिव प्रताप लोधी
''ये बरसों का सफ़र है हमारे माँ बाप का''
शिव प्रताप लोधी
बस इतने के लिए समेट रक्खा है
शिव प्रताप लोधी
तुम मुझसे ख़फ़ा हो गए हो
शिव प्रताप लोधी
तेरी पुरानी तस्वीरें देखकर सांसें महक जातीं हैं
शिव प्रताप लोधी
तसल्ली के लिए इक इक कोने की तलाशी कर लो
शिव प्रताप लोधी
ख्वाबों में कितनी दफा
शिव प्रताप लोधी
अब हम उनके करीब से निकल जाते हैं
शिव प्रताप लोधी
''हसीन लम्हों के ख्वाब सजा कर रखें हैं मैंने
शिव प्रताप लोधी
धड़कनें थम गई थीं
शिव प्रताप लोधी
मेरी कल्पना पटल में
शिव प्रताप लोधी
यूं ही कोई शायरी में
शिव प्रताप लोधी
हर इक शाम बस इसी उम्मीद में गुजार देता हूं
शिव प्रताप लोधी
उम्र भर मलाल रहेगा कि तुम मेरे ना हो पाए
शिव प्रताप लोधी
प्रतिदिन ध्यान लगाये
शिव प्रताप लोधी
इस जनम में तुम्हें भूल पाना मुमकिन नहीं होगा
शिव प्रताप लोधी
स = संगीत
शिव प्रताप लोधी
नशीहतें आज भी बहुत देते हैं जमाने में रहने की
शिव प्रताप लोधी
खुद के अलावा खुद का सच
शिव प्रताप लोधी
इतना भी अच्छा तो नहीं
शिव प्रताप लोधी
ज़िन्दगी में कभी कोई रुह तक आप के पहुँच गया हो तो
शिव प्रताप लोधी
कितनी शिद्दत से देखा होगा मेरी नज़रों ने
शिव प्रताप लोधी
मैं अक्सर शायरी लिखता हूँ
शिव प्रताप लोधी
परहेज बहुत करते है दौलतमंदो से मिलने में हम
शिव प्रताप लोधी
ज़माने से मिलकर ज़माने की सहुलियत में
शिव प्रताप लोधी
*खूबसूरत ज़िन्दगी*
शिव प्रताप लोधी
जिंदगी हमें किस्तो में तोड़ कर खुद की तौहीन कर रही है
शिव प्रताप लोधी
ज़माने की नजर में बहुत
शिव प्रताप लोधी
ग़म बहुत है दिल में मगर खुलासा नहीं होने देता हूंI
शिव प्रताप लोधी
बैठा के पास पूंछ ले कोई हाल मेरा
शिव प्रताप लोधी
वो दौर था ज़माना जब नज़र किरदार पर रखता था।
शिव प्रताप लोधी
आखिरी अल्फाजों में कहा था उसने बहुत मिलेंगें तेरे जैसे
शिव प्रताप लोधी
मेरा और उसका अब रिश्ता ना पूछो।
शिव प्रताप लोधी
❤️ मिलेंगे फिर किसी रोज सुबह-ए-गांव की गलियो में
शिव प्रताप लोधी
ज़माने भर को हर हाल में हंसाने का हुनर है जिसके पास।
शिव प्रताप लोधी
शामें दर शाम गुजरती जा रहीं हैं।
शिव प्रताप लोधी
वो एक ही मुलाकात और साथ गुजारे कुछ लम्हें।
शिव प्रताप लोधी
तुम्हारी आंखों के आईने से मैंने यह सच बात जानी है।
शिव प्रताप लोधी
समस्या से समाधान तक
शिव प्रताप लोधी
किस-किस को समझाओगे
शिव प्रताप लोधी
बहुत नफा हुआ उसके जाने से मेरा।
शिव प्रताप लोधी
वो अपनी जिंदगी में गुनहगार समझती है मुझे ।
शिव प्रताप लोधी
कमाई
शिव प्रताप लोधी
तन्हा शामें
शिव प्रताप लोधी
वो कुछ इस तरह रिश्ता निभाया करतें हैं
शिव प्रताप लोधी
मेरे दिल ❤️ में जितने कोने है,
शिव प्रताप लोधी
बहुत बरस गुज़रने के बाद
शिव प्रताप लोधी
ज़माने में हर कोई अब अपनी सहूलियत से चलता है।
शिव प्रताप लोधी
मेरे गांव में
शिव प्रताप लोधी
पूरा दिन जद्दोजहद में गुजार देता हूं मैं
शिव प्रताप लोधी