हाइकू
हाइकू
भाई
भाई सहारा
सदा रखना तुम
ख्याल हमारा।
रीत प्रेम की
अनुपम तुम हो,
राखी डोरी की।
लाज बचाना,
बहन की अपनी,
रक्षा करना।
धूप छावं में,
मेहनत करके
रहो गाँव में।।
गाँव है तेरा
अनमोल है भाई
सौन्दर्य न्यारा।।।
रचनाकार
गायत्री सोनू जैन
हाइकू
भाई
भाई सहारा
सदा रखना तुम
ख्याल हमारा।
रीत प्रेम की
अनुपम तुम हो,
राखी डोरी की।
लाज बचाना,
बहन की अपनी,
रक्षा करना।
धूप छावं में,
मेहनत करके
रहो गाँव में।।
गाँव है तेरा
अनमोल है भाई
सौन्दर्य न्यारा।।।
रचनाकार
गायत्री सोनू जैन