Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Apr 2018 · 1 min read

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल को हार्दिक नमन ....

सिंह समान गर्जना स्वर में किन्तु हृदय अति कोमल था.
आँधी जैसी चाल तुम्हारी, साथ तुम्हारे दल-बल था.
मानचित्र था पल में बदला भारत को गणराज्य बना,
किया असंभव कार्य सहज ही देश प्रेम जो संबल था.

क्रोधित आँखें लाल-लाल कर किया पराजित जीत लिया
बल प्रयोग कर एक सूत्र में सब राज्यों को बाँध दिया.
भारत रत्न व लौह पुरुष-पद पाकर उसका मान रखा,
नाडियाड गुजरात धन्य वह जिस पर तुमने जन्म लिया.

–इंजी० अम्बरीष श्रीवास्तव ‘अम्बर’

Loading...