Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Mar 2018 · 1 min read

ये प्यार

तुम समझती नही हो ,
या में समझा नही पता । ये किसी कशमकश है । में चाहकर भी तुझसे बहुत कुछ कह नही पता ।
शुक्र है तुम कही न कही मुझे समझ ही जाते होंगे। ये दो दिलो के रिश्ते । होते ही ऐसे हैं ।
अनकहे अल्फाज भी आंखों से बया हो ही जाते है ।

Loading...