Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Sep 2017 · 1 min read

बेटी : हाइकु

प्रदीप कुमार दाश “दीपक”

हाइकु : बेटी

01. कैसे उड़ेगी
पंखहीन चिड़िया
ओ री ! बिटिया ।

00

02. उड़ी चिड़िया
ले माँ बापू से विदा
चली बिटिया ।

00

03. नदियाँ न्यारी
भारत की बेटियाँ
नाज हमारी ।

00

04. सिंधु व साक्षी
नदी समान बेटी
देश तरक्की ।

00

05. जूही की कली
जग उपवन में
माली से छली ।

00

06. बेटी है बाती
स्वयं को जला कर
उजास लाती ।

00

07. दीप जलाएँ
बेटियों को बचा लें
उजाला लाएँ ।

00

08. कन्या भ्रूण का
रक्षित करें धन
कमाएँ पूण्य ।

000

प्रदीप कुमार दाश “दीपक”
( छत्तीसगढ़ )
मो. 7828104111

Loading...