Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Sep 2016 · 1 min read

चाँद (हाइकू )

1
चाँद पर मैं
बना के एक बस्ती
संग रहूँगी

2
कर सिंगार
झिलमिल तारों काँ
मुस्कराऊँ मै

3
श्वेतवर्णी हो
धवल चन्दिका में
आसमां साफ

4
चाँद आगोश
में भर चाँदनी को
गहन निशा

5
चाँदनी भाव
विभोर हो कहने
चाँद से लगी

6
प्रिय बहुत
विशाल असीमित
नभ की दूरी

7
होती अकेली
मैं विस्त्तृत नभ में
डर जाती हूँ

8
बाहुँ पाश में
न बाँध पाऊँ चाँद
हो जाते दूर

डॉ मधु त्रिवेदी

Loading...