Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Sep 2016 · 1 min read

हाइकू

हाइकू”

शिक्षा शिक्षा
बेहतर है शिक्षा
ले लो शिक्षा॥-1

शिक्षित घर
खुशियों का आँगन
हरें हैं बाग॥-2

नौ मन भार
पढ़ाये बचपन
झूकी कमर॥-3

खेलेने तो दो
अपनी गलियों में
नौनिहाल हैं॥-4

ये भविष्य हैं
उछलता कूदता
हर्षित देश॥-5

बेटी हमारी
खुशिहाली घर की
झूले पालना॥-6

हरियाली है
प्रकृति है प्यारी
गोंदी लालना॥-7

प्यार करो
जीवन संगिनी है
है माँ बहन॥-8

खेल न खेलो
भावना से भाव से
खेल खेल में॥-9

हर खेल में
संभावना अपार
दिल का खेल॥-10

खेलती बेटी
लहराया तिरंगा
वाह रे वाह॥-11

मान सम्मान
बढ़ाती हैं बेटियाँ
देश की शान॥-12

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

Loading...