Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Mar 2017 · 1 min read

हम तड़पते रहे

यूँ चुराके नजर
वो गये जब मुकर
वो तो हंसते रहे, हम तड़पते रहे
?????????

आंखें ये नम हुई
सांसे भी कम हुई
पर तेरी याद में हम सुलगते रहे
वो तो हंसते रहे हम तड़पते रहे
?????????

जो यूँ ठुकरा गये बीच मझधार पर
शायद हमसे खफा है वो तकरार पर

यूँ तरस खा के वो मेरे हालात पर
वो खुदा भी था रोया मेरे जज्बात पर
??????????

देख गम को मेरे वो गरजते रहे
हम जो रोये तो बादल बरसते रहे
??????????

यूँ चुराके नजर
वो गये जब मुकर
वो तो हंसते रहे, हम तड़पते रहे
?????????

तेरी राह देखेंगे
हर दर्द सह लेंगे
फिर ना कहना कि क्यों राह तकते रहे
??????????

यूँ चुराके नजर
वो गये जब मुकर
वो तो हंसते रहे, हम तड़पते रहे
??????????

Loading...