Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Mar 2017 · 1 min read

कुछ शेर

दोस्त मिलते है दिल नहीं मिलते।
ज़िन्दगी में हम सफर नहीं मिलते।।
कहने को सारा जहाँ साथ होता है ।
वक्त आने पर अपने भी नहीं मिलते।।
कमबख्त इश्क भी ऐसी ना कमी है।
हर वक्त साहिल पे डुबो जाता है।।

Loading...