Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Dec 2025 · 2 min read

बेटी का दर्द

दर्द के समंदर में तड़प रही हैं जिंदगी
खामोशी के चादर में घुट रही है जिंदगी

लोग मुस्कुरा देते है देखकर लबों की हंसी
अंजान है वो की अंगारों से घिरी हुई है ये हसीं

कब तक संस्कारों के नाम पर
घुटेगी एक बेटी
कब तक इज्जत के ताज पर
तिल तिल कर मरेगी बेटी

विद्रोही बने तो तन्हाई पाएगी
खामोश रही तो घुट जाएगी
फिर एक दिन चिल्लाएगी खामोशी घर की
जब फंदे पर लटकी मिलेगी कोई बेटी

फिर बाते चार होगी
बुजदिल नाम से जानी जाएगी
बाप की इज्जत प्यारी है तो
कब तक घुट घुट कर वो मरेगी

हजारों मौत मरने से बेहतर ,
क्यू ना मृत्यु का आलिंगन करेगी
विद्रोही राह में जब साथ ना कोई
तो क्यू न मतलबी जहांन को अलविदा कहेगी

संबंधों की आच में जल रहा है कुंदन
देखो तूफानी अग्नि में पिघल रहा है कुंदन
कुंदन को कुंदन ही रहने दो
ना राख के ढेर में उसको बदलो

संस्कारों का मान सम्मान करिए लेकिन अपनी बेटी बहन को कभी अकेल मत छोड़िए क्यूंकि हर लड़की गलत हो जरूरी नहीं कुछ लड़कियां अपने मां बाप की इज्जत के लिए घुटन साथ समझौता कर लेती हैं
लेकिन सोचिए कि कोई विषैला धुआं अगर एक कमरे में है और आप उस कमरे में कैद हो तो कब तक जीवित रहोगे ,पहले आप किसी से विनती करोगे चिल्लाओगे कि दरवाजा खोल दे,फिर खुद तोड़ने की कोशिश करोगे और अंत में हार गए तो मृत्यु के ग्रास बन जाओगे
तो अपनी बेटी को कैसे इस विषैले घुटन भरे धुएं में छोड़ सकते हो

Loading...