Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Dec 2025 · 1 min read

तुम तसव्वुर करो और बढ़ते रहो,

तुम तसव्वुर करो और बढ़ते रहो,
मंजिलें खुद व खुद तुमको मिल जाएगी।

हमने सोचा नहीं जिनको काटा था कल,
उन दरख़तों पे कलियां भी खिल जाएगी।

तुम तकल्लुफ न लो सिर्फ बैठे रहो,
ये घड़ी कुछ बिछड़ने की टल जाएगी।

Loading...