Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Dec 2025 · 1 min read

सीधी सट्ट -८५०

सीधी सट्ट- ८५०

संसार में ऐसा कौन है जो गन्ने के रस को कड़वा या नीम को मीठा कहे! मीठा सबको मीठा लगता है तो करेला कड़वा। मनुष्य को सही/गलत में चुनने के लिए प्रतिक्षण अपने मन से विरोध करना पड़ता है। भोर में शीघ्र उठने की बात हो, भोजन का अधिक भक्षण या कष्टकारी मौसम/थकान होते हुए किसी कार्य को करना हो, जो अपने मन से जीत गया, उत्तम जीवन जी सका है।

Loading...