विमला तिवारी (जीवनी)
विमला राकेश तिवारी (1 जनवरी 1959)- जन्म उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला आगरा में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ, पिता का नाम आनंद प्रकाश शर्मा व माता का नाम श्रीमती किशन देवी शर्मा था यह तीन भाई एवं एक बहन है बहन का नाम पुष्पा शर्मा एवं भाइयों का नाम शीतल प्रसाद शर्मा, मुन्नी शर्मा, ध्रुव कुमार शर्मा है माता पिता द्वारा जन्म के बाद इनका नाम विमला शर्मा रख दिया विमला नाम का अर्थ, शुद्ध स्वच्छ, पवित्र, सफेद, चमकदार है
पाँचवी कक्षा तक शिक्षा ग्राम की ही प्राथमिक पाठशाला ग्राम सोहल्ला पोस्ट प्रतापपुरा आगरा कैंट (जिला आगरा) उत्तर प्रदेश से प्राप्त की,
परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा एवं पूर्वजों के आशीर्वाद से 30 जून 1975 दिन सोमवार को इनका विवाह श्री राकेश तिवारी सुपुत्र पंडित लक्ष्मण स्वरूप तिवारी निवासी- ग्राम व पोस्ट हिरनगऊ तहसील फिरोजाबाद जनपद आगरा (वर्तमान राजस्व ग्राम- हिरनगाँव जनपद फिरोजाबाद) उत्तर प्रदेश के साथ संपन्न हुआ,
पुत्रों का का नाम विक्रांत तिवारी, प्रशांत तिवारी, रवि कुमार तिवारी, अनुज तिवारी, एवं पुत्री का नाम नीलम तिवारी है इनके परम पूज्यनीय पति नगर निगम अलीगढ़ में कर एवं राजस्व निरीक्षक श्रेणी- 2 के पद पर सरकारी सेवा में कार्यरत थे नगर निगम अलीगढ़ में कार्यरत रहते हुए इनके पति पंडित राकेश तिवारी की मृत्यु 54 वर्ष की उम्र में दिनांक 8 सितंबर 2008 दिन सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स (AIIMS) नई दिल्ली हॉस्पिटल में हो गई पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से पति का अंतिम दाह संस्कार पति की जन्म भूमि ग्राम हिरनगाँव जिला फ़िरोज़ाबाद में हुआ ।
श्रीमती विमला तिवारी द्वारा अपनी स्वयं की हाथ की हड्डी (बाएं हाथ का पोछा / हड्डी टूट गई) से संबंधित शल्य चिकित्सा हेतु दिनांक 30 /10/ 2020 से 8 /12/ 2020 तक डॉ सुमित सिंघल डॉक्टर केo सीo सिंघल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर क्वारसी रामघाट रोड अलीगढ़ मैं उपचार करवाया गया इसके उपरांत इन्होंने अपनी स्वयं की आंख से संबंधित शल्य चिकित्सा (आंख का ऑपरेशन) दिनांक 11 जनवरी 2021 से 13 जनवरी 2021 तक डॉक्टर अमित गुप्ता डॉक्टर मोहन लाल मेमोरियल गांधी आई हॉस्पिटल रामघाट रोड अलीगढ़ में करवाया