सुन ले ज़रा
सुन ले ज़रा
कह रहा है क्या
ये दिल तेरा
रख होंसला
बस चल दे जरा
ठाना है जो
करना है वो
चाहे जो भी हो
सुन ले ज़रा
कह रहा है क्या
ये दिल तेरा
रातें काली
जागी जो सारी
तू ने यहां
जग हसा है
जब भी तू चला
फिर क्यों जग की
है सोचना
सुन ले ज़रा
कह रहा है क्या
ये दिल तेरा
रख होंसला
बस चल दे जरा
आंखों के है सपने
जो है तेरे अपने
बुन जरा
खुद से तो
मिल ज़रा
सुन ले ज़रा
कह रहा है क्या
ये दिल तेरा
रख होंसला
बस चल दे जरा