आला बाला
आला बाला
रूप निराला
खुशी की चाभी
ग़मों पे ताला
देख रहा है
मकड़ी का जाला
गले में डाले
मोती की माला
बेटा मेरा
है मतवाला।
आला बाला
गरम मसाला
खुशी की चाभी
ग़मों पे ताला
ठीक तरह से
देखा भाला
आंखों में है
काजल काला
माँ ने बना दिया
गोपाला।
आला बाला
गरम मसाला
खुशी की चाभी
ग़मों पे ताला
ठीक तरह से
देखा भाला
आंखों में है
काजल काला
माँ ने बना दिया
गोपाला।
आला बाला
मुरली वाला
खुशी की चाभी
ग़मों पे ताला
आँख खुली तो
हुआ उजाला
टुक टुक देख
रहा है बाला
गाय चराता
है एक ग्वाला।
आला बाला
है दिलवाला
खुशी की चाभी
ग़मों पे ताला
घर मे घर का
है रखवाला
भूख लगी है
दो निवाला
नहीं रोयेगा
हँसनेवाला।
आला बाला
हंसी उछाला
खुशी की चाभी
ग़मों पे ताला
हाथ उठाये
हिम्मत वाला
मुझे चाहिए
चाय का प्याला
ना ना ना
अभी न लाला।