आज के आधुनिक विज्ञान टेक्नोलॉजीऔर ज्ञान से परिपूर्ण आधुनिक स
आज के आधुनिक विज्ञान टेक्नोलॉजीऔर ज्ञान से परिपूर्ण आधुनिक समाज में आदमी औरत शिक्षित हो रहे है ज्ञान ओर डिग्री लेकर बुध्दिबल से पर उनके अंदर व्यवहारिक संस्कारिक तत्वों की साक्षरता में पूरी अनपढ़ता है । वो साक्षरता वाली अनपढ़ पन परिवार परवरिश भाषा व्यवहार रिश्तों में आज कल पूर्ण पारदर्शिता से प्रदर्शित हो रही है। इसलिए शायद इंसान , परिवार, रिश्ते सब पदभ्रष्ट, भ्रमिष्ट ओर नास पर है।
थोड़ी साक्षरता पर भी ध्यान देना जरूरी है नहीं हो बुद्धि का घमंड प्रेम इंसानियत सब को खत्म कर देना
हैसियत पैसे पद ओर क्लास के घमंड में जो सिर्फ शिक्षा से आती है। परिवार रिश्ते समाज में संतुलन बनता है संतुलित शिक्षा ओर साक्षरता से । अब वो संतुलन बिल्कुल नहीं घमंड ओर अहंकार ने संस्कार खा लिए हु।