बेइज्जती का भारत रत्न
हास्य-व्यंंग्य
बेइज्जती का भारत रत्न
************
बिहार चुनाव परिणामों से आहत
एक बड़ी पार्टी के स्वनाम धन्य युवराज ने
हार के कारणों की समीक्षा बैठक में
राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया,
यह सुनकर बैठक में शामिल लोगों को सांप सूंघ गया।
सब एक साथ उठकर खड़े हो गए
और हाथ जोड़कर फरियाद करने लगे
माई बाप हमें अनाथ मत कीजिए
आप राजनीति से संन्यास मत लीजिए
आपकी की अगुवाई में हम चुनाव ही तो हार रहे हैं
पर मुफ्त में उल्टे सीधे आरोप भी तो
आप खुल्लम खुल्ला लगा रहे हैं,
और सबूत भी नहीं दे पा रहे हैं,
बदनामी का ठीकरा अपने सिर पर लेने का
इतिहास लिख रहे हैं,
अपनी हरकतों से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं
अपने साथ औरों की भी तो लुटिया डुबो रहे हैं,
अपनी पार्टी की हार का रिकॉर्ड बना रहे हैं,
और तो और जमानत पर देश-विदेश
घूमने का मजा भी तो आप ले रहे हैं।
गलतियों पर गलतियाँ करते जा रहे हैं
पर सबक सीखने को तैयार नहीं हैं
अपनी मूर्खता का रिकार्ड बना रहे हैं।
पर आप तो पैदाइशी शहंशाह है
आप राजनीति से दूर जाने का ऐलान कर
ये कैसा अपराध करने जा रहे हैं,
सोचने समझने का काम विरोधियों और जनता का है,
बैठे-बिठाए उन्हें एक नया मुद्दा दे रहे हैं।
देश की चिंता, विकास की बात आप सोच नहीं सकते
तब हँसी का पात्र बनने से भी दूर कैसे जा सकते हैं?
हम सबको बेरोजगार करके आप खुश नहीं रह सकते।
अभी तो पार्टी में बहुत जान है,
इसकी अर्थी को काँधा देने से पहले
चाहकर भी कहीं नहीं जा सकते।
आपको हमारी बात माननी ही पड़ेगी,
वरना हम अनशन, भूख हड़ताल, विरोध प्रदर्शन करेंगे
देश भर में चक्का जाम करेंगे,
पार्टी की अवमानना के लिए आपके खिलाफ
न्यायालय की शरण में जाएंगे,
आखिर आप से बड़ा बेवकूफ हम दूसरा कहाँ से लायेंगे?
आप जो उल्टे सीधे ज्ञान बाँटते घूमते हो,
समय पर एक भी काम नहीं करते हो,
ऊपर से पीछा छुड़ाने का कुचक्र करते हो?
हम बेवकूफ नहीं हैं, जो आपको जाने देंगे
जब तक आपको खानदान सहित
बेइज्जती का भारत रत्न नहीं दिलवा देंगे,
पार्टी का अंतिम संस्कार
आपके हाथों करवा कर ही दम लेंगे
अपनी इस महान पार्टी का नाम
इतिहास में लिखवाकर ही हम विश्राम लेंगे,
और तब आपको राजनीति से दूर जाने की
ससम्मान सर्वानुमति दे देंगे।
सुधीर श्रीवास्तव