– अनुशासन (दोहे)
यह रहे अनुशासन पर कुछ दोहे — जो जीवन में संयम, नियम और आत्मनियंत्रण का संदेश देते हैं:
1.
अनुशासन जीवन बने, सुख का आधार महान।
जिसने साधा आप को, उसका जग में मान॥
2.
जो मन को बस में रखे, वही सच्चा वीर।
अनुशासन की राह पर, मिलता सुख गंभीर॥
3.
बंधन नहीं अनुशासन, जीवन का श्रृंगार।
जिसने इसे अपनाया, उसका उद्धार॥
4.
नियम, संयम, सत्य से, जीवन होता धन्य।
अनुशासन की छाँव में, मिटती हर व्यथा-वर्ण्य॥
5.
ढीला अनुशासन यदि, बिगड़े सारा काम।
सख्ती में ही है छिपा, जीवन का आराम॥
✍️ लेखनाधिकार सुरक्षित: डॉ. नीरू मोहन