सीधी सट्ट -८२१
सीधी सट्ट -८२१
आप पूजा-अर्चना करें, घर पर मंदिर में पाठ करें, धार्मिक क्रियाकलाप में भाग लें, उत्तम है; किसी कारण से यह सब नहीं कर सकते हैं, अच्छा है, काम चलेगा किंतु आपको ईश्वर से अपना संवाद निरंतर जारी रखना है। सुखी जीवन निर्वाह करने के इच्छुक व्यक्ति के लिए इसका अन्य विकल्प नहीं है जैसे कि घर-परिवार में, कार्यालय में अथवा किसी सामाजिक इकाई में वहाँ के मुखिया (संचालक) से इतर मुख हो उद्वेग-रहित नहीं रह पाते।