धनतेरस
कुण्डलिया
~~~~
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी, धनतेरस का पर्व।
सभी मनाते हर्ष से, देते बहुत महत्व।
देते बहुत महत्व, सिंधु मंथन का अवसर।
लक्ष्मी का प्राकट्य, हुआ इस शुभ वेला पर।
कहते वैद्य सुरेन्द्र, पर्व की घड़ी मांगलिक।
त्योहारों के साथ, माह आता है कार्तिक।
~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य