होंगे सारे अवरोध पार
गीतिका
~~~~
कर लेना मत स्वीकार हार।
होंगे सारे अवरोध पार।
सह लेने से ही कष्ट खूब,
जीवन में आता है निखार।
मन के होंगे यदि भाव स्वच्छ,
आएंगे वैसे ही विचार।
आचरण करें सबसे समान,
नित स्नेह उसे मिलता अपार।
फूलों के मौसम का विशेष,
सौंदर्य सभी लेते निहार।
~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य