सत्य की राह पे चलना सिखाया,
सत्य की राह पे चलना सिखाया,
अहिंसा का दीपक जलाया।
राष्ट्रपिता कहलाए बापू,
भारत का गौरव बढ़ाया।
चरखे से जग को राह दिखाई,
सादा जीवन की बात बताई।
अंधियारे में ज्योति जगाई,
ग़ुलामी की जंजीर गिराई।
गाँधी जी का नाम अमर है,
उनका संदेश हमारे समर है।