शारदीय नवरात्र
मुक्तक
~~~~
मां को हम प्रतिदिन स्मरें।
सब कष्टों को जो हरें।
शारदीय नवरात्र में।
भक्ति भाव से मन भरें।
~~~~
नित्य करें आराधना।
लिए हृदय शुभ भावना।
शैलपुत्री मां कीजिए।
पूर्ण सभी की कामना।
~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य, २२/०९/२०२५